खरवार / गोड जाति का प्रमाण पत्र दिये जाने के संबंध मे नायब तहसीलदार रसडा को ज्ञापन सौंपा !

ग्लोबलटाइम्स-7डिजिटलन्यूज नेटवर्क लल्लन बागी बलिया GT0034
रसडा बलिया स्थानीय तहसील पर गुरूवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई रसड़ा विभाग बलिया(गोरक्ष प्रान्त) के कार्यकर्ता कृष्ण कुमार सैनी के नेतृत्व मे खरवार जाति/गोड जाति के अनुसूचित जाति जनजाति का प्रमाण पत्र दिये जाने के संबंध मे नायब तहसीलदार रसडा को ज्ञापन सौंपा और मांग की पत्रक मे लिखा है कि भारतीय संविधान मे संसोधन 2002 मे खरवार /गोड जाति को अनुसूचित जनजाति का पालन मे प्रमाण पत्र समयशव समय पर दिया जाता रहा है इधर किस वजह से जारी नही किया जा रहा है जबकी उ प्र सरकार द्वारा शासनादेश सभी जिलाधिकारी जारी किया गया है।जिसे लेखपाल संबंधित को निर्देश देते हुए खरवार गोड जाति का प्रमाण देने व्यवस्था करे।जिस पर नायब तहसीलदार द्वारा एक सप्ताह का समयावधि जांच उपरान्त इस संदर्भ मे अस्ववासन दिया गया।पत्रक देने वालो मे महावेश पाण्डेय, गोलू मौर्य, धीरज पाण्डेय, आकाश, गौतम, अनुराग, दीपू, अवनीश, राहुल, वेदप्रकाश, कृष्णानन्द, विशाल, निखिल, दुर्गेश, श्याम खरवार, आदि रहे।





