ग्राम पंचायत ढिकियापुर में अपात्रों को भी आवंटित किए गए आवास।

ग्रामीणों ने की जांच कराने की मांग
ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी, औरैया ब्लॉक संवाददाता ब्रजेश बाथम।
सहार ब्लॉक के ग्राम पंचायत ढिकियापुर में ग्राम प्रधान द्वारा कई अपात्रों को आवास आवंटित किए गए ,ऐसा कहना है ग्राम पंचायत सदस्यों और ग्रामीणों का।सरकार द्वारा जारी की गई गाइड लाइन के अनुसार जिनके पास पहले से ही पक्के मकान है ऐसे लोग आवास के पात्र नहीं हो सकते लेकिन यदि निष्पक्ष जांच हो तो आवास आवंटन में भी धांधली नजर आएगी।डेरा जोगी निवासी प्रीतम नाथ का आवासीय सूची में नाम होने पर भी उनको आवास नही मिला जब कि ग्राम प्रधान द्वारा उसकी झोपड़ी को हटवाकर यह आश्वासन दिया गया था कि तुम्हारी कॉलोनी आई है नीव खुदवाना शुरू करो ,बेचारे गरीब ने प्रधान की बातों पर विश्वास कर लिया और नीव खुदवा दी बाद में उसे बताया गया कि तुम्हारा खाता बंद है।पीड़ित प्रीतम नाथ की पत्नी ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी, ब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक औरैया से लिखित प्रार्थना पत्र देकर की है लेकिन अभी तक मामले को संज्ञान में नहीं लिया गया।कई पीड़ित सपेरा समुदाय के लोगों ने ग्राम प्रधान द्वारा आवास के नाम पर तीस तीस हजार रूपये लेने की बात अपने अपने प्रार्थना पत्र में लिखकर जिलाधिकारी से शिकायत की है। अभी तक जांच न होने के कारण पीड़ित मायूस और हताश हो चुके है और उन्होंने न्याय के लिए योगी बाबा के दरबार में जाने का संकल्प लिया है। इस संबंध में जिलाधिकारी के मीटिंग में व्यस्तता होने के कारण मुख्य बिंदु पर बात नही हो सकी।






