उत्तर प्रदेशलखनऊ

बहू ने सास की कोतवाली के अंदर की मारपीट, पुलिस ने बहू को पकड़ा

जीटी- 70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
31मार्च 2023

#बिधूना,बिधूना।

कोतवाली में बहू ने अपनी सास को गाली गलौज करते हुए पहले कोतवाली गेट पर और फिर कोतवाली के अंदर पुलिस कर्मियों के सामने ही जमकर हाथापाई करते हुए मारपीट की। महिला पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव करने के साथ आरोपी बहू को हिरासत में लेकर कोतवाली में बैठा लिया। जानकारी के मुताबिक साकिरा पत्नी ईशाक निवासी कस्बा बिधूना के पुत्र अफजाल की शादी ग्राम हिरदे पुर्वा थाना बेला की रानी के साथ हुई थी। अफजाल की पत्नी रानी किसी बात को लेकर अपनी सास के साथ शुक्रवार को कोतवाली आई और गेट पर पहले अपनी सास साकिरा की मारपीट करने लगी और बाद में कोतवाली के अंदर भी गाली गलौज करते हाथापाई की जिसपर उप निरीक्षक सुनीता यादव महिला पुलिस कर्मियों के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गई और बीच-बचाव करने के साथ मारपीट कर रही रानी को हिरासत में लेकर कोतवाली में बैठा लिया। इस संबंध में कोतवाल ललित कुमार ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button