उत्तर प्रदेशलखनऊ

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जन्म उत्सव मनाने के साथ-साथ श्रीमद् भागवत सप्ताह कलामृत समारोह का हुआ प्रारंभ

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल

भरथना-कस्बा के विधूना रोड स्थित शक्तिपीठ श्री बालरूप हनुमान जी महाराज हनुमान गढी छोला मन्दिर के प्रांगण में स्थापित रामदरबार मन्दिर पर रामनवमी का त्यौहार बडे ही हर्षोल्लास व श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। साथ ही इस मौके पर सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन भी किया गया।
आपको बताते चलें कि मंदिर प्रांगण में रामनवमी से प्रारंभ होने वाली श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ समारोह का भी कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हो गया।

श्रद्धालुओं ने पीले वस्त्र धारण कर अपने अपने सर पर कलश धारण करके विधि विधान के साथ मंदिर परिसर का भ्रमण कर जल भरने के साथ ही कथा पंडाल में कलशों की स्थापना करवाई गई इसके तुरंत बाद ही सरस कथावाचक आचार्य देवी प्रसाद तिवारी ने आए हुए श्रद्धालुओं को कथा सुना कर कथा का रसपान कराया। इससे पहले मां दुर्गा के मंदिर में पूजा अर्चना कर कन्याओं को भोजन करा कर व मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया इस कार्य को आचार्य राहुल दीक्षित के द्वारा संपन्न कराया गया।
इस मौके पर प्रबन्धक राजू चौहान, राजेश चौहान, डा.अजय दुबे, सुरेश कुशवाह, संजीव श्रीवास्तव, दीपू दीक्षित, रूद्रपाल भदौरिया, परीक्षित सत्यपाल सिंह जादौन, बृजपाल सिंह जादौन, मलखान सिंह जादौन, दीपू जादौन, आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button