प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी
भक्तो की लगी है कतार भवानी।

नौशाद नदवी ने पेश की हिंदू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल
भागवत मंडली का जोरदार किया स्वागत।
हरदोई।
GT 70011
बुधवार से शुरू हुए चैत्र नवरात्र बृहस्पतिवार को अंतिम दिन अधिक संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए मंदिरों में पहुंचे। भंडारे के आयोजन के साथ नवरात्र समाप्त हो गए। नगर के ठाकुर द्वारा मंदिर, राधा कृष्ण, बाबा विश्वनाथ, गोपीनाथ, शिव मंदिर व माता शीतला देवी में भंडारे का आयोजन किया गया।

माता शीतला देवी में चल रहे भागवत कथा की मंडली, पुजारी बाबा प्यारे दास को चेयरमैन प्रतिनिधि नौशाद नदवी ने उपहार भेंट किए तथा नगद राशि प्रदान कर मंडली का सम्मान किया। गंगा जमुनी तहजीब को लेकर लोगों ने नौशाद नदवी की सराहना की और कहा कि आने वाले समय में ऐसे ही होनहार व्यक्ति की जनता को आवश्यकता है। बाबा बाबा प्यारे दास ने भागवत मंडली को सम्मानित करने पर आशीर्वाद प्रदान किया।

नवरात्र के अंतिम दिन लोग घरों में पूजा अर्चना में लगे रहे। चौकी इंचार्ज कैलाश सिंह ने पुलिस चौकी पर कन्या भोज कराया। इस मौके पर शिव कुमार शास्त्री, पंडित प्रमोद ज्योतिषाचार्य, सीतू रस्तोगी, संतोष सैनी, सुनील रस्तोगी, बलराम तिवारी, कमलेश कुमार, शकील खान, मो अनस, शकील अहमद, शोएब सहित सैकड़ों की संख्या भक्त मौजूद रहे।