शक्तिपीठ मां चंद्रिका दरबार में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव तहसील बीघापुर थाना बारा सगवर बक्सर की मां चंद्रिका शक्ति पीठ पर भक्तों का पहले दिन से ही नवरात्र पर मेला लगा रहा। मंदिर के घंटों व जय माता दी के जयकारों से गुंजायमान हो रहा है। शहर से लगभग 60/ 65 किलोमीटर की दूर गंगा तट पर बक्सर में मां चंद्रिका व अंबिका की शक्ति पीठ है। इसका उल्लेख मार्कण्डेय व भविष्य पुराण में भी पाया जाता है। सतयुग के इस तीर्थ में मां चंडी दरबार में ही राजा सुरथ व समधि नामक वैश्य को मेधातिथि नामक ऋषि ने सबसे पहले दुर्गा सप्तशती का ज्ञान दिया था और यहां पर इन तीनों की तपोभूमि के रूप में टीले प्रसिद्ध थे। यह भी कहा जाता है कि दुर्गा सप्तशती के श्लोकों का पहला संकलन भी यहीं पर हुआ था। मंदिर में बज रहे घंटों से प्रतिक्षण प्रतिध्वनित होता रहता है कि या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः । बक्सर धाम स्थित मां चंद्रिका व अंबिका की प्रतिमा विराजमान है मां चंद्रिका धाम में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया