एसओजी व पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग के चार अभियुक्तों को पकड़ा

कब्जे से 06 अदद मोटरसाइकिल व 01 किलो चरस किया बरामद
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।
औरैया। जनपद में वाहनों की चोरियों पर अंकुश लगाने व वाहन चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी अजीतमल भरत कुमार पासवान के निकट पर्यवेक्षण में गठित एसओजी व सर्विलांस/साइबर व थाना फफूँद पुलिस की टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत कियें गयें। गठित टीमों द्वारा निरन्तर भ्रमणशील रहकर एवं मुखबिरों के माध्यम से सूचनाओं को एकत्रित किया जा रहा था जिस क्रम में बुधवार 14 दिसंबर 2022 को गस्त चेकिंग के दौरान जरियें मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग कोठीपुर से फफूँद की तरफ से चोरी की कुछ मोटर साइकिलें बेचने के उद्देश से आ रहे है। प्रेसवार्ता के दौरान घटना का खुलासा किया गया है।
घटना का खुलासा करती हुई क्षेत्राधिकारी भरत कुमार पासवान ने बताया कि इस सूचना पर गठित टीम मय थाना प्रभारी नि0 विजय कुमार पाण्डेय द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कस्बा फफूँद से कोठीपुर की तरफ पक्के तलाब के पास सघन वाहन चेकिंग शुरू कि गयी। चेकिंग के दौरान कई मोटर साइकिलों को एक साथ आता देख पुलिस टीम द्वारा उन्हें रूकने का इशारा किया गया, परन्तु पुलिस टीम को देखकर वे मोटरसाइकिलों को मोड़कर भागने का प्रयास किया, जिन्हें पुलिस टीम ने आवश्यक घेराबंदी कर एकबारगी दविश देते हुए 04 नफर अभियुक्तगण को मय चोरी की 04 अदद मोटर साइकिलों के साथ समय करीब 04 बजे सुबह पुलिस हिरासत में लिया गया एवं उनकी जामातलाशी ली गयी तो अभियुक्त सोनू कब्जे से 01 किलों चरस बरामद किया गया तथा अभियुक्तगणों से चोरी के वाहनों के सम्बन्ध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उनकी निशादेही से कोठीपुर मोड़ तिराहे के पास बने खण्डहर में 02 अन्य चोरी की मोटर साइकिलों को बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद चोरी की मोटर साइलिक व चरस के सम्बन्ध में अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एवं धोखाधड़ी के अलावा अन्य धाराओं में थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जिन अभियुक्तों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है उनमें क्या अभियुक्त है। पकड़े गये अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों से पूछताछ पर उनके द्वारा बताया गया कि वे मिलकर कानपुर व आसपास के जनपदों से वाहन चोरी का काम करते हैं, तथा मो0 साइकिलों नं0 प्लेट व चेचिस नं0 बदलकर उन्हें उचित दामों में बेच देते है, तथा प्राप्त पैसों को आपस में बांटकर अपने शौक पूरे करते है। पुलिस द्वारा बरामद चरस के बारे में कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि चरस का काम सोनू द्वारा खरीदा जाता है तथा मुनाफे पर बेच कर आपस में बटवांरा करते है। आज भी हम सभी चोरी की मोटरसाइलों को बेचने जा रहे थें परन्तु पकड़े गयें, अभियुक्तों ने अपने नाम व पता बताये जिसमें सोनू दिवाकर पुत्र हरीराम निवासी मो0 कटरा हेमनाथ थाना फफूँद जनपद औरैया, सोमदेव उर्फ सोनू उर्फ सोमू पुत्र विद्याराम जाटव निवासी लालपुर थाना अछल्दा जनपद औरैया, प्रयांशु गौतम पुत्र अशोक कुमार निवासी मिश्रीपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया व गोलू उर्फ गोलेश पुत्र राजू कुमार निवासी लालपुर थाना अछल्दा जनपद औरैया आदि हैं। पकड़े गये अभियुक्तों का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस प्रथम टीम एसओजी प्रभारी प्रवीन कुमार,कां0 गोविन्द सिंह, कां0 दीपक कुमार,कां0 धर्मेन्द्र कुमार, कां0 मनीष कुमार, कां0 अनुराग मिश्रा, कां0 सुबोध कुमार, कां0 सिद्धार्थ शुक्ला, कां0 ललित कुमार, कां0 सुभाष, का0 दुष्यन्त, का0 विजयकान्त, का0 आकाश व कां0 धर्मेन्द्र शर्मा व द्वितीय टीम प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार पाण्डेय, उ0 नि० प्रमोद सागर,का0धीरेन्द्र कुमार, का0 शिवकुमार, का0 विनोद कुमार, कां0 दीपचन्द्र आदि शामिल रहे। गिरफ्तार करने वाली टीम को पुरस्कार धनराशि 25000 से पुरस्कृत किया गया है।