रघुराजा रामगोपाल महाविद्यालय सुमेरपुर की छात्रा राधा गुप्ता को राजपाल द्वारा स्वर्ण पदक व रजत पदक द्वारा सम्मानित किया जाएगा

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव तहसील बीघापुर पाटन सुमेरपुर रघुराजा रामगोपाल की छात्रा राधा गुप्ता कानपुर विश्वविद्यालय में 22 मार्च को आयोजित दीक्षांत समारोह में उन्नाव की छात्रा राधा गुप्22ता को राज्यपाल द्वारा स्वर्ण व रजत पदक देकर सम्मानित किया जाएगा। राधा सुमेरपुर के राघुराजा रामगोपाल महाविद्यालय की छात्रा है, जिन्हें विश्वविद्यालय के सभी संकायों में सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी के लिए कुलाधिपति स्वर्ण पदक व विश्वविद्यालय की सर्वश्रेष्ठ छात्रा के लिए कुलाधिपति रजत पदक से नवाजा जाएगा।
रायबरेली के महरानीगंज के रहने वाली गल्ला व्यापारी दुर्गा प्रसाद की बेटी राधा गुप्ता उन्नाव के सुमेरपुर स्थित राघुराजा रामगोपाल महाविद्यालय की 2020-22 की बीएड द्वितीय वर्ष की छात्रा है। छात्रा ने बीएड में 97.54 फीसदी अंक पाकर कानपुर विश्वविद्यालय में सर्वोच्च अंक हासिल किये है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रघुराजा रामगोपाल की छात्रा राधा गुप्ता को सम्मानित करेंगी विद्यालय की उपलब्धि से राधा गुप्ता को स्वर्ण पदक व रजत पदक मिलने से क्षेत्र में खुशी का माहौल है