घर से भागे हुए प्रेमी युगल के शव रेलवे ट्रैक के पास मिले

लड़की के पिता ने दर्ज कराया था लड़के खिलाफ मुकदमा
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
14 मार्च 2023
शिवली कानपुर देहात, शिवली कोतवाली में लड़की के पिता द्वारा रविवार देर रात राजबहादुर के खिलाफ लड़की को भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, दोनों के शव उन्नाव जिले के अन्तर्गत गंगा घाट थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के किनारे पड़े मिले हैं, शवों को देखकर आसपास के लोगों की भीड़ लग गयी, दोनों के हांथ बंधे होने से लोगों में चर्चा का विषय बना |घटना स्थल से कुछ दूरी पर खड़ी वाइक से मिले कागजों के द्वारा शवों की पहचान हो सकी और सूचना शिवली कोतवाली को दी गई | शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, स्थानीय नागरिकों के अनुसार दोनों प्रेमी युगल ने किसी ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या की है, मर्चरी पर मौजूद परिवार वालों ने किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी |
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के हथिका गाँव निवासी रज्जन लाल की बेटी अंजलि उर्फ शिवानी का गाँव रघुनाथपुर थाना चौबेपुर कानपुर नगर निवासी राजबहादुर पुत्र कुंज बिहारी के साथ प्रेम प्रसंग काफी समय से चल रहा था चूंकि लड़की ममेरी बहन तथा लड़का फुलेरा भाई था ऐसे में यह रिश्ता संभव नहीं था, दोनों के इन सम्बन्धों की जानकारी दोनों परिवारों को थी जिस कारण से आपसी सम्बन्ध खराब हो गये थे और आपस मे बोलचाल तथा आना जाना भी बंद था |अंजलि घर से अपनी किसी सहेली के घर जाने की बात कहकर निकली थी और जब काफी समय तक नहीं आयी तो परिजन परेशान हो कर तलाश किया उधर शक होने पर राजबहादुर के बिषय में जानकारी करने पर उसके भी घर से गायब होने की बात सामने आने पर अंजलि के परिवार वाले आश्वस्त होकर पिता द्वारा राजबहादुर के खिलाफ शिवली कोतवाली में देर रात मुकदमा दर्ज करवा दिया गया था और सुबह दोनों के शव रेलवे ट्रैक के किनारे बरामद किये गए |इस घटना से दोनों ही परिवारों में मातम छाया हुआ है|