डीएम ने महाशिवरात्रि के पर्व पर की पीस कमेटी की बैठक

एसपी ने टप्पेबाजों से बचने के लिए आम जनता को दिया निर्देश
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, समाचार संपादक डॉ धर्मेंद्र गुप्ता औरैया, उत्तर प्रदेश।
औरैया। देवकली मंदिर के बाहर बने पार्किंग में अपने वाहन खड़े करें जिसमें टू व्हीलर से 10 व फोर व्हीलर से 25 रुपए की रसीद प्राप्त करें। डीएम ने बताया कि मंदिरों पर श्रद्धालु गण भंडारा आदि करने के बाद में दोना पत्तल इकट्ठा करके कहीं एक जगह स्टॉक कर बाहर डालें जिससे साफ सफाई रह सके। जिले से आए सभी लोगों ने अपने अपने विचार रखे रेनू गुप्ता ने डीएम साहब को अवगत कराया की परीक्षाएं चल रही है बिजली विभाग को निर्देशित कर बिजली को सुचारू रूप से चलाया जाये जिससे कि विद्यार्थियों को किसी भी तरह से समस्या का सामना ना करना पड़े। डीएम ने बिजली विभाग के एक्शियन को दिए सख्त निर्देश दिए। जिले के प्रधान समिति से सभी प्रधान एवं नगरों से सभी सम्मानित व्यक्ति एवं संभ्रांत व्यक्ति बैठक में हुए शामिल हुये।
पीस कमेटी की बैठक में डीएम पीसी श्रीवास्तव व अपर जिलाधिकारी एमपी सिंह, पुलिस अधीक्षक चारू निगम, एएसपी शिष्यपाल सिंह, एडीएम बासित अली, एवं तीनों तहसीलों के उप जिलाधिकारी, जिला की तीन कोतवाली के क्षेत्राधिकारी, एवं बिजली विभाग अधिकारी, सभी नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी एवं सभी थानों के थानाध्यक्ष सहित जिले के संभ्रांत लोगों के बीच में बैठक कर सभी क्षेत्र की समस्याओं को सुना एवं महाशिवरात्रि के पर्व को मनाने के लिए डीएम व एसपी ने बताया कि सुरक्षा के व्यवस्था दृष्टिकोण से पर्याप्त मात्रा में फोर्स तैनात रहेगा, सभी मंदिरों पर साफ सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे, जिसमें देवकली मंदिर में सभी श्रद्धालु अपने समय भगवान शिव पर जलाभिषेक पूजा अर्चना एवं प्रसाद चढ़ाकर भगवान भोलेनाथ से मनोकामना पूर्ण करने के लिए मिन्नतें मांगेंगे। सभी भक्तगण भगवान का आशीर्वाद लेकर अपने घर पर आकर व्रत आदि कर अपने गुरुजनों व गरीब लोगों सेवा कर जीवन को आनंदमय बनाएं। साथ में होली का त्यौहार भी आ रहा है। एसपी चारू निगम ने औरैया जिले के सभी कोतवाली एवं थानाध्यक्षों को आदेशित किया की मादक पदार्थों व वाहन चेकिंग जरूर की जाए।