लखनऊ

जीबीसी 4.0 : अयोध्या में 10155.79 करोड़ रुपये का निवेश

मनोज कुमार, ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क

– श्रीराम की नगरी में स्थापित होंगी 192 परियोजनाएं

– अयोध्या में जीबीसी के दौरान लाभार्थियों को वितरित किया गया टूलकिट

अयोध्या। योगी सरकार द्वारा लखनऊ में आयोजित ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का शुभारम्भ जहां एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 10 लाख करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास कर किया गया। वहीं इसका सजीव प्रसारण अयोध्या में गांधी सभागार आयुक्त कार्यालय में किया गया। ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी के अन्तर्गत जनपद अयोध्या में कुल 192 ईकाइयों द्वारा लगभग 10155.79 करोड़ रुपये का निवेश किया गया। इससे 19,854 रोजगार सृजन की संभावना है। कार्यक्रम के दोरान लाभार्थियों को टूल किट वितरित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक वेदप्रकाश गुप्ता मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश औद्योगिक प्रदेश बन रहा है, हजारों लाखों करोड़ की परियोजनाएं स्थापित हो रही हैं। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश नित नये आयाम छू रहा है। इस अवसर पर मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के द्वारा निवेशकों को प्रोत्साहित किया जाता है कि वे प्रदेश में आकर अपना निवेश करें और इस संबंध में प्रशासन उद्यमी भाइयों की हर सम्भव मदद करेगा।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज अयोध्या में पर्यटन की अपार सम्भावनायें हैं। इनमें विभिन्न विश्व स्तरीय होटल आदि स्थापित हो रहे है। इसके साथ ही अयोध्या में फूड प्रोसेसिंग यूनिट की भी आवश्यकता है, इस क्षेत्र में उद्यमी भाई निवेश कर सकते हैं।
आयोजन के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज सहित विभागीय अधिकारी एवं अयोध्या जनपद के उद्यमी एवं आम जनमानस उपस्थित रहे।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button