उत्तर प्रदेशलखनऊ

जिलाधिकारी ने गोवंश स्थल पर संरक्षित गोवंशों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण का किया निरीक्षण।

ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क,लखनऊ,उत्तर प्रदेश (प्रयागराज मेजा)ओमप्रकाश विश्वकर्मा

प्रयागराज मेजा कोरांव तहसील के जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने अन्तर्गत आदर्श गौशाला बेलहट तथा आदर्श गौशाला लतीफपुर का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गो-वंशों को चिन्हित कर अलग-अलग रखने के लिए कहा है। उन्होंने बच्चों के लिए अलग शेड बनाकर उनकी मां के साथ रखकर विशेष देखभाल करने के निर्देश दिये है। अस्वस्थ गोवंश कों चिन्हित कर अलग रखने तथा उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिये है। उन्होंने प्रधान एवं सचिव से वहां पर उपलब्ध भूसा, चोकर आदि की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया है कि भूसा, चोकर एवं पीने का पानी की समुचित व्यवस्था बनाये रखी जाये। उन्होंने वहां पर वर्मी कम्पोस्ट बनाये जाने की जानकारी लेते हुए वर्मी कम्पोस्ट बनाने का अच्छी तरह से प्रशिक्षण दि जाने का निर्देश भी दिया हैं। जिलाधिकारी ने आदर्श गौशाला लतीफपुर में वर्मी कम्पोस्ट बनाये जाने हेतु आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी कोरांव को दिए है।गौशाला लतीफपुर में लगभग 800 कु0 भूसा भण्डारण क्षमता के नवनिर्मित शेड का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने गोवंश स्थल पर संरक्षित गोवंशों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण करने तथा गोवंशों का टीकाकरण कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने वहां पर गोपालक को अनिवार्य रूप से रहने के निर्देश दिए है। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने स्वामी विवेकानंद खेल उद्यान केन्द्र, ग्राम पंचायत कौड़िहार, विकास खण्ड मेजा का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी श्रीभोलानाथ कनौजिया सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button