उत्तर प्रदेशलखनऊ
श्री झारखंडेश्वर मंदिर सगवर में विराट कवि सम्मेलन के साथ जबाबी कीर्तनकाआयोजन-18 फरवरी को होगा

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव तहसील बीघापुर पाटन बारासगवर । क्षेत्र के सगवर गांव में स्थित श्री बाबा झारखंडेश्वर महादेव मन्दिर में 22वां महाशिवरात्रि महोत्सव 18 फरवरी को होगा। आयोजक समिति अध्यक्ष बासुदेव त्रिवेदी व प्रधान प्रति निधि राममंगल मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री झारखंडेश्वर महादेव के दरबार मे महोत्सव धूमधाम से मनाने की तैयारी पूरी की जा चुकी है।

महाशिवरात्रि की सुबह शिवलिंग के भव्य पुष्प श्रृंगार बाद हवन-पूजन, प्रसाद वितरण, दोपहर 12 बजे से सायं 5 बजे तक कवि सम्मेलन व रात्रि 8 बजे से जवाबी कीर्तन का • आयोजन होगा। कवि सम्मेलन व जवाबी कीर्तन होगा। आयोजन में मुख्य अतिथि डॉ. साक्षी महाराज सांसद, विशिष्ट अतिथि विधायक आशुतोष शुक्ल मौजूद रहेंगे। श्री बाबा झारखंडेश्वर महादेव जी मे हर साल
कार्यक्रम होताहै