उत्तर प्रदेशलखनऊव्यापार

बालश्रम कानूनों की उड़ रही धज्जियां !

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
15 फरवरी 2023

बाल श्रमिक ईट के भट्टो पर धड़ल्ले से दे रहे हैं कार्य का अंजाम, जनपद का बाल श्रमिक विभाग कार्रवाई करने में उदासीन क्यों

अबोध बालक ईंट भट्ठों पर कर रहे मजदूरी

सिकंदरा कानपुर देहात। सिकंदरा तहसील क्षेत्र के जेपी ब्रिक फील्ड महटौली के निकट बाल श्रमिक कानून के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए किशोर लड़का एवं लड़कियां बाल श्रमिक होने के बावजूद धड़ल्ले से ईट पथाई का कार्य करते नजर आ रहे हैं। लेकिन जिले का बाल श्रमिक विभाग कार्रवाई करने में आखिर क्यों निष्क्रिय साबित हो रहा है। जिसके कारण तहसील क्षेत्र के करीब आधा दर्जन ईट भट्टा ब्रिक फील्ड में कार्य का अंजाम देते हुए बाल श्रमिक नजर आ रहे हैं। क्या जिले का बाल श्रमिक विभाग छापामार अभियान चलाकर नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले भट्टा मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button