उत्तर प्रदेशलखनऊ

कल्याण विभाग के द्वारा सयुक्त रूप से निपुण युवा सम्मेलन का हुआ आयोजन

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
12 फरवरी 2023

कानपुर देहात महोत्सव के
आखिरी दिन बेसिक शिक्षा विभाग माध्यमिक शिक्षा विभाग और युवा कल्याण विभाग द्वारा संयुक्त रूप से निपुण युवा सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष व एम0एल0सी0 अविनाश सिंह चौहान द्वारा दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया। इस दौरान एसआरजी अनन्त त्रिवेदी, प्रमोद गुप्ता, मुनीष सक्सेना एवं अन्य शिक्षाविदों द्वारा युवाओं के समक्ष चुनौतियां विषय पर चर्चा की गई। इसके बाद ब्राइट एंजेल, जैन वर्ल्ड सहित कस्तूरबा गांधी की बालिकाओं द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम व योगा के द्वारा एवं गलुआपुर के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने अपनी शानदार पीटी के द्वारा उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी नेहा जैन ने कहा कि कानपुर देहात का युवा किसी से कम नहीं है वह हर क्षेत्र में आगे बढ़कर अपनी कामयाबी के झंडे फेहरा रहे है। जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान ने कहा कि कानपुर देहात महोत्सव में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए युवाओं को उपयुक्त मंच मिला है, बच्चों और युवाओं द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की सराहना करते हुए समस्त टीम का उत्साह वर्धन किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान देने वाले जनपद के नागरिकों को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के पूर्व जिलाधिकारी नेहा जैन ने मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय, जिला युवा कल्याण अधिकारी मनोज कुमार यादव, जिला सूचना अधिकारी नरेंद्र मोहन, विवेक दलेला, संत कुमार दीक्षित, अजय कुमार गुप्ता, आशीष कुमार द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button