प्राथमिक विद्यालय कोठीपुर में बच्चों को पेट के कीड़ों की दवाई खिलाई गई

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, फफूंँद ब्यूरो ओम कैलाश राजपूत।
फफूंँद,औरैया। शुक्रवार को कृमि मुक्त दिवस पर कोठीपुर के प्राथमिक विद्यालय मे बच्चों को पेट के कीडों की दवा खिलाई गई।इस अवसर पर ग्राम प्रधान अमरेश पाण्डेय ने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य है इनका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा तो इनका मस्तिष्क अच्छा होगा अच्छी शिक्षा प्राप्त करेंगे इनका भविष्य उज्जवल होगा तो हमारे देश का भविष्य उज्जवल होगा कीड़ों की दवाएं साल में दो बार खिलाई जाती हैं, ताकि बच्चों के पेट में कीड़े ना हो और बच्चे अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त करें उनका स्वास्थ्य अच्छा होगा तो उनका भविष्य उज्जवल होगा। इस अवसर पर ग्राम प्रधान ने बच्चों को स्वच्छता के बारे में भी बताया कि हमारे जीवन में स्वच्छता कितनी आवश्यक है। इस मौके पर प्रधानाचार्य राकेश राजपूत, सहायक अध्यापक वंदना पोरवाल, दीक्षा गुप्ता, शिक्षामित्र अरुण मिश्रा, राजेश दोहरे मौजूद रहे।






