उत्तर प्रदेशलखनऊ

पीड़ित की गुहार पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने एस पी औरैया को कार्यवाही के दिए निर्देश।

प्रधान द्वारा पीड़ित से की गई थी अभद्रता व जान से मारने की दी गई थी धमकी।

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेट वर्क ,कंचौसी सहार ब्लॉक रिपोर्टर ब्रजेश बाथम

थाना दिवियापुर के अंतर्गत ग्राम ढिकियापुर कंचौसी बाजार निवासी महेश चंद्र ने बताया कि ग्राम प्रधान ढिकियापुर द्वारा जो अभद्रता प्रताड़ित और जान से मारने की धमकी दी गई थी, उस संबंध में पीड़ित ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई थी।प्रत्युत्तर मुख्यमंत्री कार्यालय से पुलिस अधीक्षक औरैया के लिए आदेश जारी किया गया है कि नियमानुसार कार्यवाही की जाए।लेकिन अभी तक कोई जांच या कार्यवाही नही की गई।पीड़ित डरा और सहमा हुआ है ।मालूम हो कि मुख्यमंत्री को दिए गए प्रार्थना पत्र में पीड़ित ने उल्लेख किया था कि पूर्व प्रधान के कार्यकाल में उसे आवास हेतु जो भूमि आवंटित की गई थी और उसमे पीड़ित द्वारा जो टट्टर आदि लगवाए थे उसे वर्तमान ग्राम प्रधान दिनेश राठौर ने बिना ही सूचना दिए जे सी बी मशीन द्वारा ध्वस्त करवा दिया था, जब पीड़ित ने पुनः जगह और कॉलोनी की बात ग्राम प्रधान से की तो उसने पीड़ित को भद्दी भद्दी गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी।पीड़ित को अभी तक न्याय नही मिला है इसलिए उसने 15 फरवरी से आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है। इस संबंध में चौकी इंचार्ज अवनीश कुमार ने बताया कि अभी हाल में पीड़ित को जो जगह आवंटित की गई थी उसे पीड़ित के खाते में कॉलोनी के लिए शासन द्वारा रूपये आने पर निर्माण कार्य करवा दिया जाएगा और निर्माण कार्य में रुकावट डालने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन तुरंत कार्यवाही करेगा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button