उत्तर प्रदेशलखनऊ

मंत्रोचार के साथ नगर के कई मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा के बाद स्थापित की गईं मूर्तियां।


ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क
फरहान सागरी।
हरदोई।
माता शीतला देवी मंदिर में समिति द्वारा 28 जनवरी से मूर्तियों का प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान हवन पूजन का कार्यक्रम कई दिनों से चल रहा था। शुक्रवार को नगर में धूमधाम से शोभा यात्रा निकाली गई। कमेटी द्वारा बताया गया कि माता शीतला देवी मंदिर से 40 मूर्तियों की मंत्रोचार के साथ प्राण प्रतिष्ठा व अनुष्ठान किया गया। रामदरबार, राधा कृष्ण, भगवान शिव, रामजी सीतामाता, भक्त हनुमान जी, गणेश जी, माता लक्ष्मी, माता सरस्वती, आदि मूर्तियों की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा गोपामऊ नगर के मढ़ी, ठाकुर द्वारा मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, बाबा विश्वनाथ मंदिर, पुलिस चौकी मंदिर, शिव मंदिर, तथा गोपीनाथ मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए ले जाया गया।

वार्ड अचर्जन के मंदिर में विधिविधान के साथ मूर्ति स्थापित की गई। समिति के पदाधिकारियों व शोभा यात्रा में शामिल भक्तों का चेयरमैन प्रतिनिधि नौशाद नदवी ने ठाकुर द्वारा मंदिर के पास गर्म जोशी से स्वागत किया तथा सभी को जलपान कराया। नौशाद नदवी ने कहा की हमारा कस्बा एकता की मिसाल है भारत विभिन्न धर्मों के मानने वालों का देश है सभी धर्मो का सम्मान करने से आपसी तालमेल सद्भाव भाईचारगी अपनापन के साथ शांति व्यवस्था कायम होती है। बड़ी बाजार में उमेश चंद्र रस्तोगी, शिवनरायन रस्तोगी, बाबा विश्वनाथ मंदिर में मल्लू रस्तोगी, रामशंकर गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, शिव कुमार शास्त्री व अन्य स्थानों पर लोगों ने जलपान कराया। शोभा यात्रा का समापन माता शीतला देवी मंदिर में कर दिया गया। इस मौके पर महंत प्यारेदास, सीतू रस्तोगी, दिलीप रस्तोगी, हप्पू रस्तोगी, शिव कुमार गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, पप्पू मिश्रा, प्रदीप, अजय भारद्वाज, रूपेश रस्तोगी, सचिन रस्तोगी, सूरज अवस्थी, शकील खां, बब्बे खां, सोमनाथ, गप्पू रस्तोगी, दिनेश अवस्थी, युवा नेता उवैश खां, शमसुल खां, अनुज रस्तोगी, मन्नी गुप्ता, सुनील रस्तोगी, राकेश गुप्ता, इस्लामू व सैकड़ों की संख्या में पुरुष बच्चे एवं महिलाओं सहित भक्तगण मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button