क्षेत्र पंचायत व ग्राम प्रधानों की बैठक में आये एक सैकड़ा से अधिक प्रस्ताव

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, औरैया तहसील संवाददाता इंजीनियर अनुपम गौतम।
अजीतमल,औरैया। जिले के विकास खंड अजीतमल में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की खुली बैठक सभागार में हुई, जिसमें क्षेत्र से विकास संबंधी आये प्रस्ताव पर विचार किया गया, जो पूर्व सांसद कन्नौज व दिबियापुर क्षेत्रीय सपा विधायक प्रदीप यादव मुख्य अतिथि की उपस्थिति में क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई। बैठक में विधायक ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा सभी विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि जो विभाग के अधिकारी नहीं आए उनके लिए अनुपस्थिति का लेटर बनाया जाए, सभी पंचायत सचिवों को भी हिदायत देते हुए बताया कि गरीब जनता के हित में कार्य करे। संबंधित अधिकारी समय-समय पर सभी ग्राम पंचायतों में जाकर प्रधानों से मिलकर उनके कार्यों को जल्द से जल्द निस्तारित करने का कष्ट करें।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने अपने अपने-अपने विभाग के विषय में शासन द्वारा आई योजनाओं को बताया, जिससे विकास कार्य के लिये आई योजनाएं प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच सके। ब्लॉक प्रमुख रजनीश पांडे ने कहा कि सभी ग्राम पंचायत क्षेत्र के बीडीसी सदस्यों से विकास कार्यों के प्रस्ताव मांगे गये हैं। उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों से निस्वार्थ भाव से कार्य करने तथा ग्रामीण क्षेत्र में विकास करने की बात कही। उन्होंने सरकारी योजनाओं का लाभ पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का आह्वान किया। जब तक अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ नहीं पहुंचेगा तो सरकार की मंशा पूरी नहीं होगी। ब्लाक प्रमुख ने कहा कि अजीतमल ब्लॉक को प्रदेश में नंबर 1 ब्लॉक बनाने का संकल्प लिया।
विधायक प्रदीप यादव ने विकासखंड अजीतमल को 4 वाटर कूलर देने की बात कही यथासंभव जो भी मेरी मदद की जरूरत पड़ेगी समय समय पर करते रहेंगे।कार्यक्रम का संचालन कर रहे नारायण दास एडीओ एजी ने कहा कि कुल 132 प्रस्ताव मिले हैं। ब्लॉक क्षेत्र में कमेटी बनाकर विकास कार्यों को कराया जाएगा। इस दौरान बैठक में भाग लेने वाले सभी ग्राम प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों को 500 रुपये भत्ते के रूप में दिए गये। इस बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख रजनीश पांडे ने की। बैठक में बड़ी संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान मौजूद रहे।