उत्तर प्रदेशलखनऊ

पीड़ित शिक्षक को न्याय दिलाने के लिए शिक्षक हुए एकजुट

भूमाफिया सहित तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुनील मिश्र ने कहा कि शिक्षक का अपमान बर्दास्त नही किया जाएगा

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, दिबियापुर संवाददाता प्रवीण राजपूत।

दिबियापुर,औरैया। बीते मंगलवार को दिबियापुर में स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज सहार में कार्यरत शिक्षक लालजी अवस्थी के साथ की गयी, अभद्रता के खिलाफ बुधवार को शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों ने दिबियापुर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर पूरी बात जानी और इसके बाद पदाधिकारियों ने थाने पहुँचकर थानाध्यक्ष से वार्ता कर भूमाफिया राजू खाँन सहित अन्य तीन लोगो के खिलाफ संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया।
इस अवसर पर राजकीय शिक्षक नीरज चौधरी, माध्यमिक शिक्षक संघ(शर्मा गुट), जिलाध्यक्ष सुनील मिश्रा, प्रधानाचार्य परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री, प्रधानाचार्य अरविंद शुक्ला, आनंद शुक्ला सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। मालूम हो कि शिक्षक लालजी अवस्थी ने बताया विगत कई दिनों से मैं अपने विकास कुंज प्लॉट पर काम करा रहा था। एक सप्ताह से ज्यादा काम चल रहा था, लेकिन सोमवार को भू- माफियाओं ने आकर काम बंद कराने की धमकी दी थी। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुनील मिश्र ने कहा कि शिक्षक का अपमान बर्दास्त नही किया जाएगा और इस के लिए शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल जलद पुलिस अधीक्षक से भेंट करेगा, और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग करेगा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button