उत्तर प्रदेशलखनऊ

फांसी के फंदे पर लटकी मिली विवाहिता, हत्या का आरोप

गोपाल ✒️ चतुर्वेदी
मथुरा

शहर के सप्तऋषि नगर में विवाहिता का शव कुंडे के सहारे लटका मिला। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को पंखे से उतारकर कब्जे में लिया। मायके वालों का आरोप है कि गला घोंटकर हत्या की गई है। शादी के बाद से लगातार उसको प्रताड़ित किया जा रहा था।अलीगढ़ के सासनी गेट निवासी रनवीर की बेटी मोहिनी (३१) का विवाह मथुरा के सप्तऋषि नगर निवासी राजन से साल २०११ में हुआ था। पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार देर रात सूचना मिलने पर शव को पंखे से उतारकर कब्जे में लिया गया। गले में दुपट्टे का फंदा लगा हुआ था। प्रथम दृष्टया विवाहिता ने आत्महत्या की थी। पिता का आरोप है कि ससुरालीजनों ने गला घोंटकर हत्या करने के बाद शव को आत्महत्या का रूप दिया है Iके बाद से लगातार ससुरालीजन विवाहिता से मारपीट और प्रताड़ित करते थे। करीब आठ माह पूर्व भी मारपीट कर उसकी बेटी को घर से निकाल दिया गया था। दो महीने बाद खुद उनका दामाद और समधन राजीनामा करके ले गए। तीन दिन पूर्व उनकी बेटी से मारपीट की गई है। पिता ने पति, सास और ननद के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। इंस्पेक्टर क्राइम अमित बेनीवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया विवाहिता ने आत्महत्या की है। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button