उत्तर प्रदेशलखनऊ

विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

कुष्ठ रोग से संबंधित दी गई जानकारियां बताये गये बचाव के उपाय

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।

औरैया। शहर के जिला संयुक्त चिकित्सालय में मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि सिविल जज सीनियर डिविजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव मौजूद रहे। शिविर में कुष्ठ रोग से संबंधित जानकारियां दी गई। इसके साथ ही बचाव की भी उपाय सुझायें गये।
जिला संयुक्त चिकित्सालय औरैया में मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विधिक साक्षरता शिविर लगाया गया। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव स्वाति चंद्रा ने विधिक जानकारियां दी। इसके अलावा उन्होंने कुष्ठ रोग से बचाव की अपील करते हुए कहा कि कुष्ठ रोग से बचाव करना ही कुष्ठ रोग से निजात पाना है। इसी तरह से कुष्ठ रोग विशेषज्ञ डॉ विशाल अग्निहोत्री ने कुष्ठ रोग के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि कुष्ठ रोग के लिए सावधानी बरतना अति आवश्यक है। इसी प्रकार से डॉ अशोक कुमार ने कहा कि कुष्ठ रोगियों के लिए विभाग द्वारा मुफ्त में इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। कुष्ठ रोग छुआछूत का रोग नहीं है। इससे घबराए नहीं, सावधानी बरतें। इसके साथ ही यदि कुष्ठ रोग के लक्षण प्रतीत होते हैं तो डॉक्टर से सलाह अवश्य लें। डॉक्टर के परामर्श के बाद ही जानकारी प्राप्त करने के बाद इलाज कराएं। इस समस्या से निजात मिल जाएगा। उन्होंने जागरूक करते हुए आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि कुष्ठ रोग के लिए सावधानी अवश्य रखें। शिविर आयोजन के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सिविल जज सीनियर डिविजन, स्वाति चंद्रा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, क्वालिटी मैनेजर सुभाष कुमार, पीएलबी ग्रुप लीडर लालता प्रसाद, पीएलबी रवि दत्त तिवारी, विकास कुमार, अली हसन व राजकुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button