श्री बाला जी सेवक मंडल द्वारा आयोजित किया गया सातवाँ वार्षिकोत्सव

हजारों भक्तों ने कार्यक्रम में शामिल होकर किया भक्ति रस का पान
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
24 जनवरी 2023
शिवली कानपुर देहात, सिद्ध पीठ जागेश्वर धाम शिवली में आज श्री बाला जी सेवक मंडल द्वारा सातवें सवामनी हवनोत्सव एवं भजन पूजन के वार्षिकोत्सव का आयोजन

किया गया जिसमें परमपूज्य श्री अनूप शर्मा जी (श्री बंगरा महराज जी) के सानिध्य में श्री राम चरित मानस के सुंदर कांड का पाठ करने के बाद भजन कीर्तन, हवन, भव्य श्रृंगार,

आरती आदि कार्य सम्पादित कराये गये, इसके बाद कार्यक्रम शामिल हुए हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया|आज आयोजित हुए कार्यक्रम में भक्तों ने बाला जी महराज के समक्ष अपनी अपनी मनोकामना पूर्ण होने के लिए ,

अपनी अपनी श्रृद्धा के अनुसार अर्जी भी लगायी, स्थानीय नागरिकों के अतिरिक्त आस पास के गावों के लोग भी भक्ति भाव से इस कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त किया |