अपराधउत्तर प्रदेशकानूनलखनऊ

प्रयागराज में नशे का कारोबार दिन प्रतिदिन पसार रहा पैर !

ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ उत्तर प्रदेश (प्रयागराज मेजा)ओमप्रकाश विश्वकर्मा

प्रयागराज। स्मैक बेचने का कारोबार करने वाले लोगों के निशाने पर इस समय स्कूली छात्र व युवा हैं, जिसके कारण उनका यह नशे का कारोबार दिन-ब-दिन फलता फूलता जा रहा है।अगर देखा जाऐ।एक युवक के द्वारा स्मैक बेचने वालों का नाम बताते हुए पुलिस से गुहार लगाई जा रही है कि वहीं कारोबारियों पर कार्रवाई करते हुए युवाओं को इसमें कि नशे की लत से बचाए। घूरपुर थाना क्षेत्र के जसरा कस्बे में इंटर कॉलेज के इर्द-गिर्द युवाओं के हाथों स्मैक बेचने का कारोबार कर रहे हैं। क्षेत्रीय पुलिस भी सब जान करके इन अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों पर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसके कारण घूरपुर क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में युवा आज स्मैक के नशे के आदी हो चुके हैं। जबकि स्मैक बेचने का कारोबार करने वाले लोग बड़े पैमाने पर घूरपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर चोरी-छिपे स्कूली छात्रों व युवाओं को बरगला कर उन्हें इस नशे का आदि भी बना रहे हैं। जसरा क्षेत्र में तो चर्चा यह भी है कि लोगों के द्वारा शिकायत किए जाने के बाद भी गौहनिया चौकी प्रभारी व घूरपुर थाना प्रभारी के द्वारा कोई कार्रवाई इन स्मैक का कारोबार करने वाले कारोबारियों पर नहीं की जा रही है। जबकि जसरा कस्बे में ही स्मैक के साथ-साथ रेलवे क्रॉसिंग के आसपास अवैध रूप से गांजा बेचते हुए कई युवा देखे जा सकते हैं, तो वही टेंपो स्टैंड के पास अवैध रूप से स्प्रिट बेचने का कारोबार भी फल फूल रहा है। जिसे ऑटो व रिक्शा चालक पाउच में खरीद कर ऑटो स्टैंड के इर्द-गिर्द ही पीते हुए देखे जा सकते हैं। लेकिन इस नशे के अवैध कारोबार की जानकारी होने के बाद भी घूरपुर पुलिस आंखों पर पट्टी बांधकर इन कारोबारियों को संरक्षण देने में लगी हुई है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button