जिला अस्पताल में सातों दिन लगेंगे टीके,शहरी पीएचसी में छः दिन गर्भवती और बच्चों को लगेगे टीके !
Global Times7 News Network Teem Lucknow Uttar
चित्रकूट, 15 जनवरी 2023। जिले को खसरा -मीजिल्स- से मुक्त बनाने के लिए शहरी क्षेत्र में नियमित टीकाकरण का कवरेज बढ़ाने के प्रयास तेज हो गए| इसको मद्देनजर रखते हुए रविवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कर्वी में विशेष टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हुआ। यह टीके संयुक्त जिला अस्पताल सोनेपुर में सातों और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कर्वी में छः दिन लगेंगे।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रतिरक्षण डॉ इम्तियाज अहमद ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी के निर्देशन में टीकाकरण का कवरेज शहरी क्षेत्र में बढ़ाने के लिए रविवार से टीकाकरण प्रारंभ हो गया। उन्होंने बताया कि बच्चों को हेपेटाइटिस-बी बर्थ डोज, बैसिलस गुरिन कोलमेट (बीसीजी-पोलियो), पेन्टा, फैक्सनल इन्जेक्टिवेटेड पोलियो वैक्सीन (एफआईपीवी), न्यूमोकोकल वैक्सीन (पीसीवी), रोटा, जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई), मिजिल्स रुबेला (एमआर), डिप्थीरिया परट्यूसिस टिटनेस (डीपीटी), टिटनेस डिप्थीरिया (टीडी) आदि 13 जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए टीका लगाया जाना है। विशेष अभियान के तहत यह टीके संयुक्त जिला अस्पताल सोनेपुर और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कर्वी में लगेंगे।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ मुकेश पहाड़ी ने बताया कि बुधवार और शनिवार को ही नियमित टीकाकरण होता था। अब यह टीके शहर के दो केन्द्रों में बुधवार और शनिवार के अलावा अन्य दिनों में भी लगेगे| जिला अस्पताल में सोमवार से रविवार सातों दिन टीके लगाए जाएंगे जबकि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कर्वी में मंगलवार से रविवार छः दिन तक यह टीके लगाए जाएंगे। टीके गर्भवती महिलाओं और जीरो से पांच साल तक के बच्चों को लगाए जाने हैं| उन्होंने बताया कि नौकरी करने वाले या अन्य लोग जो सोमवार से शनिवार को व्यस्त रहते थे| वह रविवार को बच्चों या गर्भवती महिलाओं को टीके लगवा सकते हैं|