उत्तर प्रदेशलखनऊ
टेढ़ा अन्तर गत चिलौली मोड सडक के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति पड़ा मिला

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव तहसील बीघापुर पाटन बारा सगवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिलौली मोड टेढ़ा में रोड के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति पड़ा था जिसके मुंह और नाक से खून बह रहा था और वह तड़प रहा था कुछ लोगों ने वहां पर मौजूद पीआरवी से मदद मांगी परंतु पीआरवी ने साफ इंकार कर दिया बोले यह मेरा कार्य नहीं है और खड़े-खड़े तमाशा देखती रही वहां के कुछ स्थाई निवासियों ने 108 डायल कर एंबुलेंस को सूचना दी कुछ ही देर में एंबुलेंस वहां पर पहुंची फिर एंबुलेंस के एक कर्मचारी ने पीआरवी से पुनः मदद मांगी परंतु पीआरवी के जवान टस से मस नहीं हुए और वहां के निवासियों एवं राहगीरों की मदद से घायल व्यक्ति को एंबुलेंस से बीघापुर पीएचसी पहुंचाया गया यह कार्यशैली है पीआरवी पुलिस की