उत्तर प्रदेशलखनऊ

अज्ञात चोर काट ले गए हाईटेंशन लाइन के तार
तीन खम्भे भी किए क्षतिग्रस्त


ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
शिवली कानपुर देहात, 33/11 के ० बी० उपकेंद्र शोभन से निकलने वाली 11 के बी० बैरी फीडर लाइन के तीन खम्भों के बीच का तार बैरी बस्ता गाँव के पास अज्ञात चोरों द्वारा बिगत 11/12 जनवरी की रात को काट कर ले जाया गया जिसकी लम्बाई लगभग 1.5 किलोमीटर है |
शोभन उप केंद्र के अवर अभियन्ता मेराज अहमद द्वारा अज्ञात चोरों के बिरूद्ध शिवली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button