स्वामी विवेकानंद की जयंती पर हुआ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।
औरैया। शहर के तिलक इंटर कालेज में गुरुवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस पर जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सिविल जज सीनियर डिवीजन/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण स्वाती चन्द्रा ने स्वामी जी के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके बताए रास्ते पर चलने को कहा। इसके साथ ही विधिक जानकारी दी।

तिलक इंटर कालेज में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आयोजित विधिक साक्षरता शिविर का मुख्य अतिथि सिविल जज सीनियर डिवीजन/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण स्वाती चन्द्रा ने स्वामी जी के चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर शुभारम्भ किया। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने की अपील की। इसके साथ ही सचिव ने महिला सशक्तीकरण आदि की जानकारी दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय दीक्षित ने स्वामी जी द्वारा युवाओं के लिए दिये गये मंत्र की जानकारी दी और उन्हें अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए कहा। शिविर का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता अनिरुद्ध त्रिपाठी ने किया।
शिविर में नायब तहसीलदार पवन कुमार, विद्यालय की शिक्षका ज्योति पाठक, कार्यालय प्रभारी दिलीप कुमार, पीएलवी ग्रुप लीडर लालता प्रसाद, किरन चौहान, पायल, जुबली, रविदत्त, आले हसन समेत विद्यालय का स्टाफ व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।