उत्तर प्रदेशलखनऊ

कड़ाके की सर्दी 3 डिग्री तापमान में सहायक बना संवेदना ग्रुप, बांटे वस्त्र

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा
ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल

औरैया: बीते 3 दिनों से सर्दी का हाल किसी से जुदा नहीं है लोग शीतलहर व हाड़ कपा देने वाली ठंड का प्रकोप इस तरीके से झेल रहे हैं कि आम जनमानस को घर से बाहर निकलने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
कड़ाके की सर्दी में जनपद औरैया से 8 किलोमीटर दूर ग्राम जौरा में सुबह 7 बजे संवेदना ग्रुप सेवा न्यास नारायणी आश्रम औरैया की तरफ से गरीबों व असहायों को गर्म कपड़े वितरित किए गए तथा स्वयं को इस भीषण ठंड से बचाने के लिए भी कहा गया।

संवेदना ग्रुप सेवा न्यास नारायणी आश्रम औरैया के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि कि वह सदैव अपने सामर्थ के अनुसार गरीबों तथा असहायों की मदद के लिए खड़े रहते हैं। तथा वह सदैव ही गरीबों के हित में मदद करने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

वस्त्र वितरण के दौरान वस्त्र लेने आए जरूरतमंदों ने बताया है कि सर्दी जिस तरीके से सितम ढाह रही है। उसे देख कर लगता है कि सभी लोगो को घरों में ही कैद रहना पड़ेगा। लेकिन रोजी रोटी कमाने के लिए घर से बाहर जाना अति आवश्यक है। ऐसे सर्दी के कहर में संवेदना ग्रुप सेवा न्यास नारायणी आश्रम औरैया की तरफ से जो वस्त्र वितरण का कार्यक्रम किया गया है। उससे कुछ हद तक सर्दी से राहत मिलेगी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button