विद्युत सप्लाई बाधित होने के कारण सिकंदरा नगर की पानी सप्लाई बाधित होने से नगर वासी परेशान
ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
6 दिसंबर 2023
बढ़ीसिकंदरा कानपुर देहात। बिजली सप्लाई की खराबी के कारण नगर पंचायत सिकंदरा के निवासी भीषण शीतलहर के दौरान पानी टंकी से सप्लाई बाधित हो जाने के कारण दैनिक कार्यों के लिए पानी के अभाव में परेशानी की किल्लत उठा रहे हैं। जिससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। प्राप्त खबरों के अनुसार नगर पंचायत सिकंदरा के निवासियों ने हमारे संवाददाता को बताया कि विद्युत वाधित होने के कारण पानी की सप्लाई सिर्फ औपचारिकता में बदल गई। जिसके कारण पानी सप्लाई के अभाव में कस्बा वासियों को भीषण परेशानी उठाकर हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ रहा है। वहीं पर विद्युत विभाग के एसडीओ का कहना है। लाइन में खराबी आ जाने के कारण परेशानी होना स्वाभाविक बात है। विभाग द्वारा लाइन ठीक करने का कार्य चल रहा है अविलंब समस्या का समाधान किया जाएगा।