उत्तर प्रदेशलखनऊ

डीएम विशाख जी ने संचालित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का किया औचक निरीक्षण,कल्याणपुर बीडीओ सहित अन्य अधिकारियों के कसे पेंच !

अव्यवस्थित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र की सुविधा का उपयोग न करने,अन्यत्र गंदगी फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर ग्राम सचिव एवं ग्राम प्रधान के माध्यम से नोटिस दी भी जाए -डीएम

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क
कानपुर।
जिलाधिकारी कानपुर विशाख जी अय्यर द्वारा आज विकास खंड कल्याणपुर अवस्थित ग्राम पंचायत ईश्वरीगंज में संचालित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का निरीक्षण किया गया। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र में निरीक्षण के दौरान वर्मी कम्पोस्ट, नादेप कम्पोस्ट एवं विविध कम्पोस्ट के संबंध में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए, डीएम ने देखा कि ग्राम पंचायत ईश्वरीगंज के कुछ हाउसहोल्ड द्वारा ही कूड़ा संग्रहण में पूर्ण सहयोग किया जा रहा है।


इस संबंध में खंड विकास अधिकारी, कल्याणपुर को कड़ी नाराजगी जताते हुए निर्देशित किया गया कि ग्राम सचिव एवं ग्राम प्रधान के माध्यम से ग्राम सभा की खुली बैठक कराकर प्रस्ताव पारित कराए कि प्रत्येक घर से कूड़ा संग्रह केंद्र के कर्मचारियों के माध्यम से कूड़ा कलेक्शन सुनिश्चित किया जाए। इस हेतु लोगों को चिन्हित करके उन्हें प्रेरित करने की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा खंड विकास अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि ग्राम पंचायत में अवस्थित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र की सुविधा का उपयोग न कर अन्यत्र गंदगी फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर ग्राम सचिव एवं ग्राम प्रधान के माध्यम से नोटिस दी जाए।
उन्होंने मौके पर मौजूद डीपीआरओ से कहा कि डोर टू डोर कूड़ा संग्रह हेतु प्रत्येक गली हेतु पृथक रूप से समय निर्धारित हो एवं इसकी पर्याप्त जानकारी लोगों को प्रदान की जाए। कूड़ा संग्रहण क्षेत्र में अवस्थित भवनों को चार श्रेणियों आवासीय, वाणिज्यिक,संस्थागत, औद्योगिक में विभाजित कर अलग-अलग कूड़ा संग्रह शुल्क निर्धारित करें।
डीएम ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए यह भी कहा कि कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र के संचालन एवं कूड़ा संग्रहण हेतु मौजूदा जनशक्ति को दोगुना करें, जिससे अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र अपनी पूरी क्षमता से संचालित हो सके। उन्होंने निर्देश दिया कि मुख्य विकास अधिकारी अपने स्तर से जिला उद्यान अधिकारी को यह निर्देशित करें कि उनके द्वारा विभिन्न नर्सरी में प्रयोग हेतु क्रय की जाने वाली कम्पोस्ट खाद को अपशिष्ट प्रबंधन केंद्रों से ही क्रय किया जाए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी कमल किशोर, खंड विकास अधिकारी कल्याणपुर सुश्री ज्योत्सना एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button