उत्तर प्रदेश

अक़ीदत व सादगी के साथ हुई अकबरुल मशाइख़ की सालाना फ़ातिहा

ख़ानक़ाह आस्ताना आलिया में किया गया फ़ातिहा का एहतिमाम

फ़ातिहा में पहुँच लोगों ने मांगी मुल्क में अमन चैन रहने की दुआ
जीटी-7, ओमकैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद। 29 मई 2024
#फफूंद,औरैया। नगर स्थित प्रसिद्ध ख़ानक़ाह आस्ताना आलिया समदिया फफूंद शरीफ में हुज़ूर अकबरुल मशाइख़ की सालाना फ़ातिहा हर साल की तरह इस साल भी बड़े ही अक़ीदत व एहतिमाम के साथ हुई जिसमें नगर व क्षेत्र के अलावा बाहर से आये हुए अक़ीदत मन्दों ने दरगाह पहुँच ज़ियारत कर फातिहा में शामिल होकर अपनी नेकियों में इज़ाफ़ा किया।
बुधवार को ख़ानक़ाह आस्ताना आलिया समदिया मिस्बाहिया फफूंद शरीफ में हुज़ूर अकबरुल मशाइख़ सैयद शाह अकबर मियां चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह की सालाना फातिहा हर साल की तरह इस साल भी ख़ानक़ाह के सज्जादा नशीन सैयद अख़्तर मियां चिश्ती की सरपरस्ती में बड़े ही अक़ीदत व एहतिमाम के साथ हुई जिसकी शुरुआत बाद नमाज़ जुहर क़ुरान ख़्वानी से हुई इसके बाद एक तक़रीरी प्रोग्राम हुआ जिसकी शुरुआत क़ुरान की तिलावत के साथ कि गयी इसके बाद मुफ़्ती अनफ़ासुल हसन चिश्ती ने अपनी तक़रीर के माध्यम से लोगों को अकबरुल मशाइख़ की जिंदगी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अकबरुल मशाइख़ ने अपनी पूरी ज़िंदगी में कदम कदम पर अल्लाह व उसके रसूल के बनाये हुए शरीयत के मुताबिक़ गुज़ारी उन्होंने हर हर कदम पर अल्लाह के रसूल की शरीयत की पाबंदी की और लोगों को भी उस पर अमल करने की हिदायत फ़रमाई।असर की नमाज़ के बाद हुज़ूर अकबरुल मशाइख़ की फ़ातिहा मुबारिका हुई जिसमें बड़े ही अदब व अहतिराम के साथ हज़ारों अक़ीदतमन्द और मुरीदों ने शिरकत कर अमन चैन की दुआएं मांगी। इस दौरान ख़ानक़ाह आस्ताना आलिया के तमाम मियां हज़रात के अलावा कस्बा क्षेत्र तथा बाहर से आये हुए तमाम लोग मौजूद रहे।बाद नमाज़ मग़रिब ख़ानक़ाह की तरफ से बाहर से आये सभी महमानों को चिश्ती लंगर खिलाया गया, साथ ही पीने के लिए गुलामाने अकबरुल मशायख की जानिब से चिश्ती सबील लगाकर शर्बत और ठंडे पानी का इंतिज़ाम भी किया गया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button