उत्तर प्रदेशलखनऊ

शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन खण्ड शिक्षा अधिकारी को सौंपा


ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क

बी जी मिश्र
हरदोई।उत्तर प्रदेशीय जूनियर शिक्षक संघ ने प्रदेश के बेसिक शिक्षकों पर जबरदस्ती नई पेंशन योजना न लागू किये जाने की मांग को लेकर ब्लाक संसाधन केंद्र हरपालपुर में मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन शुक्रवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी को सौंपा।
ब्लॉक संसाधन केंद्र हरपालपुर में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के आवाहन पर विकास खण्ड के शिक्षकों ने धरना देते हुए नई पेंशन योजना एक ऐच्छिक पेंशन योजना है इसके लिए शिक्षक/शिक्षिकाओं को वेतन रोकने जैसे आदेश देकर प्रताड़ित न करने के लिए मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन खण्ड शिक्षा अधिकारी को दिया।
धरने में ज़िला लेखाकार लेखाकार अवधेश मिश्र व ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकान्त पाठक ने शिक्षक साथियों में दम भरते हुए कहा कि सरकार का दमनात्मक कोई भी आदेश ब्लॉक का शिक्षक बर्दाश्त नहीं करेगा।
उन्होंने जनप्रिय सरकार से माँग की कि शिक्षक/कर्मचारी हित में नई पेंशन योजना बापस लेकर उसके स्थान पर पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की माँग की तथा उससे सम्बन्धित मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन खण्ड शिक्षा अधिकारी नवाब वर्मा को ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकान्त व समस्त पदाधिकारियों द्वारा ब्लॉक के समस्त शिक्षकों की ओर से दिया गया।इस मौके पर शिक्षक संघ के संरक्षक अवधेश मिश्र,ज़िला लेखाकार अवधेश मिश्र,मंत्री महेंद्र पाल,कोषाध्यक्ष विनय शुक्ला उपाध्यक्ष राममनोहर,धीरेन्द्र दीक्षित,श्याम वीर सिंह, सरस्वती देवी,रचना देवी,लियाकतद्दीन,अखिलेश मिश्र,चन्द्र शेखर मिश्र,अरुण दीक्षित,बृजेश अग्निहोत्री,नवनीश,शैलेंद्र,नोडल अखिलेश मिश्र,सौरभ यादव ,मनोज कुमार,विनोद कुमार अग्निहोत्री,अनिल कुमार , ज्ञानेन्द्र यादव,श्रुति कुमार पाण्डेय ,हरे कृष्ण जी सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button