उत्तर प्रदेश

अपर जिलाधिकारी प्रशासन का विदाई/ सम्मान समारोह हुआ सम्पन्न

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात
02 फरवरी 2024

पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति की अध्यक्षता में स्थानांतरित अपर जिलाधिकारी प्रशासन जे0पी0 गुप्ता के सम्मान में माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन के तत्वावधान में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतीक चिन्ह, पुष्पगुच्छ, शॅाल आदि भेंट कर विदाई दी।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शासकीय सेवा में स्थानान्तरण एक नैतिक प्रक्रिया है। उन्होने अपर जिलाधिकारी के तौर पर उनके द्वारा किये गए कार्यों व कार्य व्यवहार सहित उनके व्यक्तिगत आचरण की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं सहित विदाई दी। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 ए0के0 सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) केशव नाथ गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमित राठौर सहित नवागंतुक अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह सहित सभी उपजिलाधिकारी, विभागीय अधिकारी व कलेक्ट्रेट कर्मचारी ने भी अपने संबोधन में अपर जिलाधिकारी को सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दी। उसके बाद स्थानांतरित अपर जिलाधिकारी द्वारा सभा को संबोधित करते हुए जिले में अपने शानदार कार्यकाल के दौरान के अनुभवों को सभी के मध्य साझा किया। उन्होंने जिले में शांति बनाए रखने में सभी के संयुक्त प्रयासों की सराहना की।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button