Mathura: पत्नी को मनाने के लिए सर्द रात में ससुराल की दहलीज पर बैठा रहा पति, सुबह मिली लाश

गोपाल चतुर्वेदी
ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज
मथुरा
मथुरा के धौलीप्याऊ की रेलवे कॉलोनी में बृहस्पतिवार तड़के एक युवक ससुराल में घर के बाहर मृत अवस्था में मिला। पुलिस इसे ठंड अथवा अत्यधिक शराब पीने से हुई मौत मान रही है। वहीं मृतक के बहनोई व बहन का आरोप है कि युवक की ससुराल वालों ने हत्या की है। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
आगरा के थाना मल्लपुरा के गांव धानौली के रहने वाले श्यामबाबू (30) की ससुराल मथुरा के धौलीप्याऊ में है। बताया गया है कि उसका पत्नी से झगड़ा हो गया था। इस झगड़े के बाद पत्नी दोनों बच्चों को लेकर मायके अपने भाई के घर चली गई थी। बताया गया है कि बृहस्पतिवार को उसका शव ससुराल में घर के दरवाजे पर मिला। सुबह सात-आठ बजे के बीच जब ससुराल वालों ने दरवाजा खोला तो श्यामबाबू का शव पड़ा था।
पुलिस के अनुसार, तीन-चार रोज पूर्व अत्यधिक शराब पीने के कारण युवक का पत्नी से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद पत्नी अपने दो बच्चों को लेकर भाई धर्मेश शाक्य के साथ मायके आ गई।
धर्मेश का कहना है कि शराब पीने को लेकर आए दिन पति-पत्नी में झगड़ा होता था। इसी के चलते तीन-चार रोज पूर्व वह अपनी बहन को घर ले आए थे। अब बहनोई श्यामबाबू कब आए, इसका रात में उन्हें कोई पता नहीं चला।
वहीं आगरा से आए मृतक के बहनोई का कहना है कि उसकी हत्या की गई है। कई रोज से घर में झगड़ा चला आ रहा था। पुलिस को अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।
कोतवाल संजय कुमार पांडेय ने बताया कि नशे या फिर ठंड से मौत हो सकती है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण साफ हो सकेगा।