उत्तर प्रदेशलखनऊ

देवास कलेक्टर की जनसुनवाई मे पीडित ने खाया जहर ,पहुचाया अस्पताल, इलाज जारी

देवासः म.प्र.20/12/2022

ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज डिजिटल नेटवर्क
रिपोर्टर
राजेन्द्र श्रीवास देवासः म.प्र.

देवास। कलेक्टर परिसर में आयोजित जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंचे व्यक्ति ने जनसुनवाई में शामिल होने के बाद बाहर मीडिया वालो को अपनी पीड़ा व्यक्त करते समय जहर खा लिया। जिसके बाद पीड़ित को ईलाज के लिए तहसीलदार पूनम तोमर द्वारा ज़िला अस्पताल ले जाया गया।
दरअसल प्रेम नगर पार्ट 2 में रहने वाले युवक अरुण सोनी ने आज जनसुनवाई में शामिल होने के बाद बाहर मीडिया वालो को अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए, चूहे मारने की दवाई खा ली हालांकि वहाँ मौजूद लोगों ने तुरंत उनके मुंह से दवाई निकलवाई व तहसीलदार मैडम द्वारा तुंरत उन्हें ईलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। अरुण इप्का लेबोरेटरी में काम करते थे और बीते 24 फरवरी को कंपनी में कार्य करते हुए इनका पैर जल गया था। अरुण का आरोप है। कि कंपनी के लोगो ने मुझे कहा था की बाहर यह बताना की तुम्हारा पैर घर पर जला है। हम तेरी पूरी मदद करेंगे सैलरी भी देंगे। और मुआवजा भी देंगे। मैं उनके विश्वास में आ गया और मैने अस्पताल में भी यही बताया की मेरा पैर घर पर जला है। परंतु मुझे आज तक कुछ प्राप्त नहीं हुआ।

पीड़ित का बयान

अरुण द्वारा जनसुनवाई में इसकी शिकायत की गई। जिसके बाद 1 माह से अरुण की शिकायत पर प्रकरण चल रहा है। अरुण का कहना है की अधिकारी भी मुझे केस वापस लेने का दवाव बना रहे है।
आठ माह से परेशान होने के बाद अब अरुण को जब कोर्ट जाने का कहा तो अरुण ने जहर खा लिया। जहर को तुरंत अरुण के मुंह से निकलवा दिया गया था। जिससे जहर शरीर में नही जा सका। जिसके बाद अरुण को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। अरुण की हालत स्थिर बताई जा रही है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button