उत्तर प्रदेशलखनऊ

अधुरे विकास कायों को देख कर मुख्य विकास अधिकारी का पारा गर्म !

कार्यदायी संस्था मैं0 वी0टी0एल0 कम्पनी लि0 के निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष ग्रामों का प्राक्कलन प्रस्तुत न प्रस्तुत किये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी का हुआ पारा ग्राम, चेतवानी जारी किये जाने के दिए निर्देश

निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष शतप्रतिशत कार्यों को शीघ्र ही करेयीं पूर्ण, अन्यथा की जायेगी कार्यवाही:-मुख्य विकास अधिकारी

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
25 नवंबर 2022

मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय कानपुर देहात द्वारा प्रत्येक जनपद वासियों को नल के माध्यम से जल उपलब्ध कराने की कार्य योजना तथा जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा जनपद को विभिन्न कार्य कराये जाने हेतु नामित विभिन्न एजेन्सियों से उनके कार्यो का लक्ष्य एवं अद्यतन प्रगति के सम्बन्ध में समीक्षा विकास भवन माती सभागार में की गई, जैसे मैं0 इण्डियन ह्यूम पाइप कम्पनी लि0 का लक्ष्य 176 नग राजस्व ग्रामों के सापेक्ष वर्तमान तक मात्र 76 नग राजस्व ग्रामों में पेयजल योजनाओं पर कार्य प्रारम्भ किये गये। जोकि वांछनीय प्रगति नही है। मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यदायी संस्था मैं0 जी0वी0पी0आर0 इंजीनियरर्स लि0 के निर्धारित लक्ष्य 323 नग राजस्व ग्रामों के सापेक्ष मात्र 45 ग्रामों में पेयजल योजनाओं पर कार्य प्रारम्भ होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देश दिए गए कि शेष निर्माण कार्य शीघ्र ही आरंभ करा लें। इसी प्रकार तीसरी अन्य कार्यदायी संस्था मैं0 वी0एस0ए0 -एस0सी0एल0 इन्फ्राटेक कम्पनी लि0 का निर्धारित लक्ष्य 300 नग राजस्व ग्रामों के सापेक्ष 12 नग निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं में से केवल 06 नग बोरिंग एवं 06 नग ग्रामों में बाउण्ड्रीवाल के कार्य प्रगतिील है परन्तु पाइप सप्लाई न होने के में पाइप बिछाने का कार्य किसी भी योजनाओं पर आरम्भ नही है जोकि अत्यन्त खेदजनक है एवं जिस पर गहरा रो व्यक्त किया गया।

कार्यदायी संस्था मैं0 वी0एस0ए0 -एस0सी0एल0 इन्फ्राटेक कम्पनी लि0 को कार्यो में प्रगति प्रदान करने हेतु कड़ी चेतावनी दी गयी। इसी प्रकार जनपद अन्तर्गत नामित चतुर्थ कार्यदायी संस्था मैं0 वी0टी0एल0 कम्पनी लि0 के निर्धारित लक्ष्य 40 नग राजस्व ग्रामों के सापेक्ष वर्तमान तक किसी भी ग्राम का प्राक्कलन प्रस्तुत नही किया गया जिस पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने गहरा रोष प्रकट किया गया एवं चेतावनी निर्गत करने का आदेश दिया गया।
उक्त के अतिरिक्त जनपद को नामित आई0एस0ए0 के कार्यो पर विस्तृत चर्चा की गयी तथा निर्दे दिये गये कि उनको आवंटित ग्राम पंचायत पर पूरे मनोयोग से कार्य करें एवं नामित चारों आई0एस0ए0 संस्थाओं को पुनः नये आवंटित क्लस्टरों के अनुसार तीव्रता पूर्वक गतिविधियों को सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button