जेईई साहब का बिल्हौर में विद्युत कर्मियों ने रेट पांच हजार किया फिक्स, आडियो वायरल!
Breaking news
Global Times7 News Network Lucknow Uttar Pradesh
खबर कानपुर जनपद से —
जहां बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का एक मामले में बात करते हुए का आडियो तेजी के साथ इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो एक चर्चा का विषय बना हुआ है,
जो भ्रष्टाचार को उजागर करती ऑडियो हुई वायरल।
फोन में हुई वार्तालाब में विद्युत कर्मी कार्यवाही न करने के बदले कर रहा रुपये की मांग।
ऑडियो में जिसमें जेईई का रेट बताते हुए सुना गया। जहां एक अधिकारी व कर्मचारी आरज़ू मिन्नतें कर रहा तो दूसरा पूरी टीम के साथ में होने का बातचीत कर रहा है,
ग्रामीण सूत्रों की मानें तो इन दिनों विजली विभाग का एक रवैया धड्डले के साथ चल रहा है कि पहले कटिया पकडवाओ फिर कमीशन बाजी की सेटिंग कर विभाग के चक्कर लगाओ,
विद्युत कर्मी जेई भी कई साल से टिके।
अंदरखाने विद्युत विभाग में धड़ल्ले से चलतीं है धांधली
विद्युत कर्मियों की,
बिल्हौर तहसील के ककवन क्षेत्र बिलारीपुर गाँव में पकड़ी थी बिजली कटिया।
बिल्हौर समेत आस-पास के कई इलाको में वर्षों से जमे विद्युत कर्मी सेटिंग कल्चर चलाने में माहिर।
इनके कार्य क्षेत्र में बदलाव आखिर कब?
अब सवाल यह उठता है कि क्या इसी तरह से शासन भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बना पायेगा ।