“पद का घमंड” जिनकी सेवा में लगे उन्हीं को दिखा रहे आंखें kanpur !
Global Times7 News Network Teem Lucknow Uttar Pradesh
“ग्रामीणों में नाराजगी” इलाज करने पहुंचें पशु चिकित्सक को लौटाया !
कानपुर जनपद के भीतरगांव ब्लाक के साढ क्षेत्र के अंतर्गत इन दिनों पशुपालन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के अड़ियल रवैया अपनाने व बेतुके बयानों का आडियो कैसेट खूब वायरल हो रहा है जिसे जिले के जिला पशु चिकित्सा अधिकारी सीएमओ द्वारा नजरंदाज करते हुए हांथ पर रखे बैठे हुए हैं, और ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के जानवरों को भयंकर रूप से बीमारियां भी अपने गिरफ्त के घेरे में जकड़ने लगी है।
प्रदेश को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए सरकार तरह-तरह के प्रयास में जुटी हुई है। लेकिन कहीं न कहीं कर्मचारी अधिकारी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। गोवंश में फैली बीमारी की जानकारी ग्रामीण द्वारा क्षेत्रीय पशु चिकित्सक को दी गई। चिकित्सक मौके पर पहुंचने का हवाला देते रहे। जब तीन दिन बाद चिकित्सक गांव पहुंचा। तो ग्रामीणों ने वापस लौटा दिया।
दरअसल मामला भीतरगांव विकासखंड क्षेत्र के शंकरपुर गांव का है। गांव में तीन किसानों की गाय बीमार हो गई। लंपी वायरस बीमारी की आशंका से गोवंश में फैली बीमारी की जानकारी शुक्रवार को पशु चिकित्सक को दी गई थी। जिनके द्वारा इलाज के लिए शनिवार को आने को बोला गया। शनिवार सुबह फोन पर डॉक्टर ने स्वयं 2:30 बजे आने की जानकारी दी। और किसान को घर पर रहने को कहा गया। जब दोपहर से लेकर शाम तक नहीं पहुंचे तो गाय की बिगड़ती हालत देखकर 4:30 बजे मौके पर आने की जानकारी डाक्टर से पूछी गई तो बताया गया की आ रहे हैं। और झुंझलाते हुए बोले ज्यादा नेतागिरी बनने का काम ना करें।
नेतागिरी का काम करना है तो पशु चिकित्सकों की टीम क्षेत्र में बढ़वा ले। जिसके बाद जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई। इधर किसान की गाय की हालत बिगड़ने लगी तो किसान के द्वारा निजी डॉक्टर बुलाकर गाय का उपचार कराया गया। शिकायत के तीन दिन बात मुरलीपुर चिकित्सालय में तैनात पशु चिकित्सक जब गांव पहुंचे तो नाराज ग्रामीणों ने उसे वापस कर दिया। हालांकि डाक्टर को वापस किए जाने से संबंधित जानकारी विभाग से नहीं मिल पाई है। इधर डॉक्टर की लापरवाही से नाराज भारतीय किसान यूनियन अम्बवता के गुट ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर डॉक्टर के खिलाफ जांच एवं कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान सुनील कुशवाहा आदित्य दीक्षित समीर रजा उर्फ भोलू बादशाह राजेश पटेल दीपक पाल राजेंद्र दीक्षित आदि लोग उपस्थित रहे।