स्वास्थ्य

भीतरगांव चंदापुर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रामक बीमारी बरपा रही अपना कहर स्वास्थ्य विभाग अपने में मदमस्त !

जनपद के दर्जनों गांवों में फैल रही स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कुंभ करणी निद्रा में!

ग्रामीण क्षेत्र के गांवों में स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाहियों से समुचित व्यवस्था न होने के कारण, प्राईवेट व झोला छाप काट रहे इन दिनों चांदी !

आलोक मिश्रा
ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क
लखनऊ उत्तर प्रदेश

कानपुर स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रहा संक्रमण, ग्रामीण झोला छाप प्राईवेट से इलाज कराने पर हुए मजबूर बीमारियो से प्रशासन बेखबर!
मौसम बदलते ही बुखार के बढ़े मरीज, गांव में आधा सैकड़ा से अधिक बीमार !

मौसम में बदलाव के साथ ही लगभग हर गांव में संक्रामक बीमारियो के साथ मौसमी बीमारियो ने तेज़ी से अपने पांव पसारने शुरू कर दिए है और स्वास्थ्य विभाग गांवों में फैली बीमारियो से अनजान और बीमारियो को रोक पाने में असफल दिखाई दे रहा जिससे लोग झोलाछाप के साथ शहर के अस्पतालों में इलाज कराने को मजबूर है।
कानपुर जनपद से जुड़े हुए साढ़ क्षेत्र के चंदापुर सहित दर्जनों गांवों में इन दिनों संक्रामक बीमारी ने तेजी से पांव पसारते हुए लगभग आधा सैकड़ा लोगो को अपनी चपेट में ले लिया है जिसमे कई लोग शहर के अस्पतालों में भर्ती है।

गांव में आधा सैकड़ा से अधिक संक्रमण से लोग परेशान, ले रहे प्राईवेट, झोला छाप का सहारा!
मालूम हो कि गांव चंदापुर निवासी रंजीत, विमल, संजय, दुर्गेश, कोटेदार महेश्वरी,कामता विश्वकर्मा, खेल्लन निषाद, बलवान सिंह, प्रधान पति नीरज यादव, रतीराम,शुभम,धीरज यादव सहित लगभग आधा सैकड़ा लोग बुखार से पीड़ित है। कुछ पीड़ितों ने प्राइवेट जांच में डेंगू होने की जानकारी दी है।
कई गंभीर मरीज अब भी शहर के अस्पतालों में इलाज करा रहे।
अक्टूबर के दूसरे सप्ताह से ही सुबह शाम सर्दी का एहसास होने लगा है मौसम के बदलाव के साथ ही मच्छर जनित बीमारियो ने ग्रामीणों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है जबकि स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रही बीमारियो से बेखबर है।
यदि समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो हालात बेकाबू होने की प्रबल संभावनाएं है। ।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button