उत्तर प्रदेशलखनऊ

लंपी रोग की शिकायत मिलने पर डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, समाचार संपादक डॉ धर्मेंद्र गुप्ता औरैया, उत्तर प्रदेश।

औरैया 30 अक्टूबर 2022- एरवाकटरा ब्लाक के ग्राम गोपालपुर में लंपी रोग की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने स्थलीय निरीक्षण कर रोग से ग्रसित पशुपालकों से मिलकर जानकारी प्राप्त की और पशु चिकित्सा अधिकारी को तत्काल टीम के साथ उपस्थित होने को कहा। जिस पर पशु चिकित्साधिकारी अपनी टीम के साथ ग्राम में पहुंचे और पशुओं में रोग का परीक्षण कर रोग के नमूने (सैम्पल)लेकर जांच के लिए भेजने को कहा और आवश्यक उपचार भी दिया। जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों से कहा कि जो टोल फ्री नंबर 9450663331 दिया गया है। लक्षण दिखने पर तत्काल अवगत कराये जिससे आवश्यक व्यवस्था की जा सके। इस अवसर पर पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि ग्राम में शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों से अपेक्षित सावधानियां बरतने को भी कहा और आवश्यक दवाओं का भी वितरण कराया। जांच में अभी लंपी रोग की पुष्टि नहीं हुई है शुरुआती लक्षण दिख रहे हैं जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत ही रोग की वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह सहित पशु चिकित्सा अधिकारी की टीम उपस्थित रही।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button