कार व बाइक की भिड़ंत में चाचा-भतीजा गंभीर घायल

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, हेड क्वार्टर संवाददाता विकास अवस्थी।
दिबियापुर,औरैया। दिबियापुर कस्बा के नहर पटरी स्थित पुरानी दिबियापुर के सामने बाइक और कार की आमने-सामने भिड़ंत में बाइक पर सवार चाचा भतीजे गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस और पुलिस ने घायलों को कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। जबकि कार का चालक कार छोड़कर भाग गया। कार भी बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई।कार में महिलाएं भी बैठी हुई थी।
कार सवार चाचा- भतीजा गम्भीर घायल हो गये जिन्हें सैफई रेफर किया गया। गुरुवार की शाम पुरानी दिबियापुर गांव के सामने कंचौसी की ओर से आ रही रही एक कार ने अछल्दा थाना क्षेत्र के बौणोपुर गांव निवासी सुरेंद्र पुत्र मिश्रीलाल व उसके भतीजे शीटू पुत्र ग्या प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद आसपास के लोग जमा हो गये और एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर मिनी पीजीआई सैफई रेफर किया है। जबकि कार अभी तक मौके पर खड़ी है।