स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से तहसील सिकंदरा में संचालित है सिंथेटिक खोया बनाने वाला धंधा

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज ब्यूरो सिकंदरा
20 अक्टूबर 2022
आखिर में धंधे वाजो के खिलाफ कब होगी कार्रवाई
सिकंदरा कानपुर देहात। दीपावली का त्यौहार नजदीक देखकर सिंथेटिक खोया बनाने वाली भट्टी जिले के स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से धड़ल्ले से संचालित है। लेकर स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई करने में निष्क्रिय साबित हो रहा है और खरीदारों के जीवन के साथ खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है। प्राप्त खबरों के अनुसार तहसील सिकंदरा के अंतर्गत करीब आधा दर्जन कस्बों में सिंथेटिक खोया बनाने वाला धंधा जोरों पर जारी है। इस मिलावटी खोए का सेवन करने वालों के शारीरिक तौर पर हानिकारक साबित हो रहा है। उल्लेखनीय है कि दीपावली के त्यौहार पर उपरोक्त धंधेबाज धड़ल्ले से धंधे का अंजाम देकर खरीददारों के जीवन के साथ खुलेआम खिलवाड़ कर रहे हैं।जिलाधिकारी कानपुर देहात से जनहित को देखते हुए संभ्रांत लोगों ने धंधे वालों के खिलाफ छापा मारकर कार्रवाई की मांग की है।






