साफ सफाई पर गाँव के पंचायत घर मे संगोष्ठी का हुआ आयोजन

हाथों की सफाई न होने से बच्चों में डायरिया व निमोनियाँ जैसी बीमारियाँ हो जाती है
शरीर को स्वस्थ रखने के लिए स्वच्छता ही है पहली आवश्कयता
गाँव मे स्वच्छता अभियान में दिया जाएगा पुरुष्कार
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, फफूंँद ब्यूरो ओम कैलाश राजपूत।
फफूँद,औरैया। शनिवार को भाग्यनगर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत कोठीपुर के राजस्व ग्राम कोठीपुर स्थित पंचायत घर मे विश्व हर्षदा वन दिवस पर ग्राम प्रधान अमरेश पाण्डेय एडवोकेट की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान अमरेश पाण्डेय एडवोकेट ने कहा कि हमारे यहां हाथ से खाना खाने की परंपरा है एवं शौच के बाद मल को भी हाथ से साफ करने की परंपरा है। इसलिए हाथों को अच्छी तरह साफ न करने के कारण शरीर में बीमारियां होती है।
आगे कहा कि बच्चों में निमोनिया डायरिया जैसी बीमारी हाथ की शुद्धता न होने के कारण होती है। इसलिए आवश्यकता है कि हम सबको खाना खाने से पहले और शौचक्रिया के बाद हाथों को साबुन से अच्छी तरह से धोना चाहिए, उन्होंने हाथ धोने के तरीके भी बताए। कहां की हमारी पहली आवश्यकता है कि हमारा शरीर स्वस्थ रहे, इसके लिए हाथ की स्वच्छता बहुत आवश्यक है। ग्राम पंचायत में पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोठीपुर पर एवं प्राथमिक विद्यालय कोठीपुर में बच्चों को हाथ धोने के तरीके बताएं इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील यादव एवं शिव प्रसाद वर्मा , प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राकेश राजपूत एवं शिक्षा मित्र राजेश एवं आशा किरण के द्वारा बच्चों को सही तरीके हाथ धोना सिखाया गया इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सचिव रंजीत सिंह ने भी संगोष्ठी को संबोधित किया।उन्हीने बताया कि स्वच्छता प्रतियोगिता ग्राम पंचायत में चलाई जा रही है जिसमें तीन सबसे स्वच्छ घरों को पुरस्कृत किया जाएगा, प्रथम पुरुष्कार दस हजार द्वितीय पाँच हजार और तृतीय तीन हजार रुपये रखा गया है।संगोष्ठी में सैकड़ो ग्रामीण महिलाये एवं पुरुष उपस्थित रहे।