उत्तर प्रदेशलखनऊ

चोरो ने मंदिर में किया हाथ साफ, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल 7017774931

बीती रात चोर ने मंदिर को बनाया था निशाना, भरथना पुलिस ने चोरी के सामान सहित किया गिरफ्तार
भरथना: कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बालूगंज में बाबा श्री जाहरवीर गोगा जी मन्दिर पर बीते मंगलवार की रात चोर ने हाथ साफ करते हुए मंदिर के कांच के गेट का शीशा तोड़कर दानपात्र में रखे पांच हजार रूपए चोरी कर लिए थे. जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी श्रीनारायन ने बताया था कि बुधवार की सुबह मंदिर पहुचने पर टूटा शीशा व पूजन सामिग्री बिखरी देखकर घटना की जानकारी हुई। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है तथा स्थानीय पुलिस को तहरीर भी दी गई है.
उक्त घटना को द्रष्टिगत रखते हुए भरथना थाना प्रभारी मंसूर अहमद तथा भरथना चौकी इंचार्ज मलोक चन्द्र ने कांस्टेबल आकाश यादव तथा अजीत कुमार के साथ मिअलकर मुखबिर की खास सूचना पर एक अभियुक्त को पिंकी आरा मशीन मंडी रोड भरथना के पास से गिरफ्तार कर लिया है जिसके पास से चोरी किये गए सामान के साथ साथ 174 ग्राम अवैध चरस भी बरामद हुआ है. स्थानीय पुलिस के द्वारा बताया गया है कि गिरफ्तार किये गए अभियुक्त का नाम शिवम् यादव उर्फ़ शिवा (उम्र 23 वर्ष) है जो कि कस्वे के मोहल्ला ब्रजराज नगर का रहने वाला है जमा तलाशी के दौरान उसके पास से चुराय गए रुपयों में से 4610 रूपए तथा 174 ग्राम अवैध चरस भी बरामद की गई. गिरफ्तार किए गए अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया है कि वह नशा करने का आदि है इसीलिए वह चोरी करता है.
गिरफ्तार किये गए अभियुक्त को थाना भरथना द्वारा मु.अ0सां0 320/22 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट पांजीकृत कराया गया तथा बाद में विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायलय भेज दिया गया है.

Global Times 7

Related Articles

Back to top button