ऐरवाकटरा में निःशुल्क नेत्र जाँच कैम्प का मरीजों ने उठाया लाभ

शिव विज़न आई केयर सेंटर द्वारा किया गया था कैम्प का आयोजन
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, विकासखंड एरवाकटरा ब्यूरो रतन पोरवाल
ऐरवाकटरा,औरैया। ऐरवाकटरा के बिधूना रोड पर स्थित बूढे बाबा शिव मंदिर के पास डॉ आर के दीक्षित क्लीनिक पर शिव विजन आई केअर सेंटर द्वारा रविवार को निःशुल्क नेत्र जाँच कैम्प का आयोजन किया गया था। जिसमें कानपुर के जवाहरलाल नेहरू रोहतगी हॉस्पिटल से आये नेत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा कंप्यूटर द्वारा आँखों की जाँच,मोतियाविन्द ऑपरेशन, पुतली से संबंधित बीमारियों का इलाज, सबलबाई का इलाज व नजर के चश्मे और कॉन्टैक्ट लेंस लगाए जाने के लिए कैम्प में आये मरीजों की जाँच की गई। शिवविजन आई केयर सेंटर के संचालक रमन पोरवाल ने बताया कि कैम्प में करीब एक सौ बीस मरीजों ने आँखों की जाँच कराई गई। जाँच रिपोर्ट उन्हें तत्काल दे दी गयी है। जिन मरीजों की आँखों मे मोतियाविन्द पाया गया है। उनका ऑपरेशन कानपुर स्थित जवाहर लाल नेहरू रोहतगी हॉस्पिटल में कराया जाएगा। जिसकी सूचना संबंधित मरीजो के परिजनों को उपलब्ध करा दी जाएगी।