कानून

सफाई कर्मी रानी को फोन पर प्रधान पति ने साइन न करने की दी धमकी, ऑडियो हुआ वायरल !

ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज नेटवर्क टीम

कानपुर चौबेपुर ब्रेकिंग

प्रधान पति की द्वेष भावना के चलते नहीं हो पा रही साफ सफाई

बनी पंचायत के तिवारीपुर गांव में गंदगी का लगा है अंबार

तिवारीपुर के ग्रामीणों ने सचिव से की थी साफ सफाई कराने की थी शिकायत

सचिव ने शिकायत को संज्ञान में लेकर रानी और सुनील सफाई कर्मी को तिवारीपुर गांव में सफाई करने के लिए आज भेजा था

प्रधान पति संदीप सिंह को यह बात हजम नहीं हुई उन्होंने सफाई कर्मचारी को फोन करके कहा कि अगर अभी नहीं आई तो आज मैं साइन नहीं करूंगा जिससे जाओ से साइन करवा लेना

बनी पंचायत में प्रधान हैं प्रियंका सिंह और उनके पति संदीप सिंह चलाते हैं प्रधानी अपनी रसूख के दम पर

मनरेगा के काम में बहुत भ्रष्टाचार हुआ है अगर सक्षम अधिकारी जांच करें तो सब साफ हो जाएगा

नीचे दिए गए वीडियो में आप स्वयं देखिए कि प्रधान की धमकी कि साइन नहीं करूंगा तो सफाई कर्मचारी आधा अधूरा काम छोड़ कर चले गए ।

चौबेपुर ब्लाक के अंतर्गत बनी पंचायत के तिवारीपुर गांव का है मामला

सोशल मीडिया पर प्रधानपति धमकी सफाई कर्मचारी को देते हुआ ऑडियो वायरल

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button