उत्तर प्रदेशलखनऊ
ट्रक की टक्कर से युवक की मौत, साथी घायल !
ब्रेकिंग न्यूज-
- घाटमपुर के मुगल रोड पर हुआ हादसा
2 अक्टूबर
gt7 न्यूज नेटवर्क
घाटमपुर (कानपुर)। रविवार की सुबह घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के मुगल रोड पर स्थित दौलतपुर मोड़ के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने एक युवक को रौंद दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
थानाक्षेत्र के बेहूंटा गांव निवासी सिद्धाराम यादव का बेटा शिवम यादव 18 वर्ष रविवार की सुबह गांव के ही मुकेश साहू के साथ बाइक से घाटमपुर आया हुआ था। यहां से सुबह करीब 10:30 बजे वापस दोनों अपने गांव जा रहे थे। जैसे ही मुगल रोड पर दौलतपुर मोड़ के सामने पहुंचे। तभी तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। संयोग से बाइक चालक मुकेश साहू बाल-बाल बच गया। जबकि बाइक पर पीछे बैठा शिवम यादव उछलकर ट्रक के आगे जा गिरा। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इधर चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। गांव वालों ने बताया कि मृतक शिवम अपने परिवार का अकेला था। उसकी मां की मौत करीब 10 साल पहले बीमारी से हो गई थी। हादसे के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।