घर में घुसकर पुत्रवधू के साथ छेड़छाड़ कर किया दुष्कर्म का प्रयास विरोध करने पर दी धमकी
डायल 112 पुलिस ने आरोपी को पकड़कर थाने में बैठाया
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।
औरैया। कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी एक व्यक्ति की पुत्रवधू के साथ गांव के ही एक युवक ने बीती रात घर के अंदर घुस कर छेड़छाड़ कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया। विरोध करने पर उसने पीड़ित को धमकी दी। आरोपी को डायल 112 पुलिस ने पकड़ लिया। मामले की रिपोर्ट लिखाने के लिए कोतवाली में तहरीर दी गई है।
क्षेत्र के ग्राम निवासी एक व्यक्ति ने गुरुवार को कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसके दो पुत्र अखिलेश कुमार व रवि कुमार हैं। बड़े पुत्र की शादी हो चुकी है। उसका बड़ा पुत्र अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है। पीड़ित की पुत्रवधू एवं पौत्र गांव में ही उसके साथ मकान में रहते हैं। बुधवार 28 सितंबर 2022 की रात करीब 11 बजे जब हम सब लोग सो रहे थे , उसी समय गांव का ही अवधेश कुमार यादव पुत्र नेत्रपाल यादव प्रार्थी के घर की दीवार फांद कर घर के अंदर घुस आया , और पुत्रवधू के कमरे में चुपचाप पहुंच गया, और पुत्रवधू के साथ गंदी हरकत करने लगा। इसके साथ ही दुष्कर्म करने की नियत से उसने पुत्रवधू के कपड़े फाड़ दिए। बहू की चीख-पुकार सुनकर प्रार्थी एवं प्रार्थी की पत्नी व छोटा पुत्र रवि कुमार जाग गये। इसके साथ ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सभी लोगों ने आरोपी अवधेश से पुत्रवधू को बचाया। इसके साथ ही आरोपी को पकड़कर डायल 112 पर फोन किया। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी को पकड़ कर थाने ले गई। आरोपी के पिता नेत्रपाल व उसके परिजन प्रार्थी को धमकी देते हुए कहते हैं कि यदि प्रार्थी ने थाने में रिपोर्ट लिखाई तो वह लोग उसे व उसके परिवार को जान से मार देंगे। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।