उत्तर प्रदेशलखनऊ

अग्रसेन जयंती के अवसर पर हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात

श्री अग्रवाल सभा पुखरायां गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी महाराजा अग्रसेन जी की 5146 वीं स्वर्ण जयंती 50 वें वर्ष बड़े ही हर्षोल्लास, धूमधाम के साथ मना रहे है। महाराजा अग्रसेन जी की जयंती के अवसर पर अग्रवाल सभा पुखरायां की ओर से दिनांक 18 सितम्बर 2022 से दिनांक 26 सितम्बर 2022 तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कराया जा रहा है इसी के चलते आज दिनांक 21 सितम्बर 2022 दिन बुधवार को पुखरायां कस्बा में स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में समय 11 बजे से 4 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया,जिसका शुभारंभ एसडीएम भोगनीपुर अजय कुमार राय,डॉ के एन अग्रवाल,डॉक्टर जय गोयल, डॉक्टर गोपाल अग्रवाल,शांति सोहन मित्तल ने फीता काटकर किया।जिसमें दूर-दराज व आसपास क्षेत्र से आये लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में भोगनीपुर उपजिलाधिकारी अजय कुमार राय ने भी रक्तदान किया। इस दौरान उपजिलाधिरी अजय कुमार राय ने कहा कि रक्तदान महादान है ,

क्षेत्र मे समय समय पर ऐसे शिवरों का आयोजन होता रहना चाहिए, जिससे जरूरतमंद लोगों को रक्त के लिए भटकना न पड़े। भोगनीपुर उपजिलाधिकारी अजय कुमार राय ने अग्रवाल सभा पुखरायां की ओर आयोजित किये गए रक्तदान शिविर की सराहना भी की। इसके अलावा रक्तदान शिविर में 31 लोगों ने रक्तदान किया जिसमें महिलाओं ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया जिसमे अनुभव अग्रवाल,उमंग अग्रवाल,उत्कर्ष गोयल,नेहा गोयल,सार्थक अग्रवाल,प्रणय अग्रवाल,दिव्य प्रसून गोयल,मुकुल मित्तल,राहुल अग्रवाल,पुलकित गोयल,सुमित गोयल,गुंजन गोयल,आयुषी गोयल,संजीव अग्रवाल,अभिषेक गोयल,प्रशांत गोयल,सपना बंसल,अपेक्षा अग्रवाल,निधी अग्रवाल,शैव्या अग्रवाल,रजत गर्ग,ऋषभ अग्रवाल,शिवम गर्ग,छाया बंसल,रक्षा सिंघल, दीक्षा सिंघल,शुभम बंसल,सृजन बंसल,सत्यम गर्ग विष्णु गुप्ता,ने रक्तदान किया। अग्रवाल सभा के पदाधिकारी अनुभव अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 25 सितम्बर 2022 को फैंसी ड्रेस, नृत्यकला प्रतियोगिता का कार्यक्रम भी रखा गया है। जिसमें छोटे बच्चे प्रतिभाग करके मनमोहक प्रस्तुति देंगे व दिनांक 26 सितम्बर 2022 को अपराह्न 12 बजे से विशाल महाराजा अग्रसेन प्रसाद (भंडारे) का आयोजन किया जाएगा जिसके बाद दोपहर 3 बजे से महाराजा अग्रसेन जी की शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः अग्रसेन भवन में आकर समाप्त होगी। इसके बाद आरती, गोष्ठी, मेधावी प्रतिभागियों का सम्मान, पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। शिविर के दौरान डिप्टी सीएमओ ए पी वर्मा ब्लड,बैंक के प्रभारी,डॉक्टर अशोक कुमार,सीएचसी पुखरायां प्रभारी अनूप सचान,डॉक्टर प्रीति सिंह,प्रफुल्ल गोयल,संजय अग्रावल, रजत गगं ,दीपक अग्रवाल,शिखर गोयल, सत्यम गर्ग, शुभम गोयल, श्रदेश अग्रवाल,गौरव अग्रवाल,भानु अग्रवाल, मनु अग्रवाल, ऋषि गोयल, गोपाल गोयल, डॉ जय गोयल आशीष अग्रवाल,राघव अग्रवाल,चेतन अग्रवाल,विशाल बंसल,संदीप बंसल,हर्षित गर्ग आदि लोग मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button